https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, November 13, 2025
HomestatesChhattisgarhIndian Railways cancelled 3 trains durg puri express changed route sambalpur titlagarh...

Indian Railways cancelled 3 trains durg puri express changed route sambalpur titlagarh section IRCTC check list nodvm

रायपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है. यह कार्य 08 से 15 दिसंबर, तक इस कार्य के पूर्ण होने से गाड़ियों  की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी. लेकिन कार्य की वजह से बहुत सारी ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तित करना पड़ रहा है. इस वजह कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस दौरान इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा आसान नहीं रहेगी.  ऐसे में यात्रा करने से जान लें कि रेलवे प्रशासन ने किन ट्रेनों के रूट को परिवर्तित और किसे रद्द किया है. यहां हमने नीचे कुछ परिवर्तित और रद्द ट्रेनों की लिस्ट दी हुई है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

11 से 15  दिसंबर को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

11 से 14  दिसंबर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.

08 से 14  दिसंबर तक पुरी एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 / 18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित होकर चलेगी ये ट्रेनें

11 एवं 14  दिसंबर को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.

12 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

08  दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी.

11  दिसंबर को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

13 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी .

14  दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी .

12  दिसंबर को बिकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.

08  दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 20861पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी .

10 दिसम्बर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड से होकर चलेगी.

12  दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

10  दिसंबर 2021 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन से होकर चलेगी.

13  दिसंबर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

12  दिसंबर  2021 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन से होकर चलेगी .

14  दिसंबर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ से होकर चलेगी.

09  दिसंबर 2021 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी  संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.

07 दिसंबर 2021 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन से होकर चलेगी.

आपके शहर से (रायपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Chhattisgarh news, Chhattisgarh news live, Indian Railways, Irctc




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam