नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच का पदभार संभालने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उनके कार्यकाल में अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में से भारत को सिर्फ 3 में जीत मिली है, जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है।
गंभीर के कोचिंग में भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब न्यूजीलैंड ने उसे टेस्ट सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ कर दिया। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी। इन दो प्रमुख टेस्ट सीरीज़ में मिली करारी हार का सीधा नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 2025 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलने से चूक गई।
यह आंकड़े गंभीर की कोचिंग में टेस्ट फॉर्मेट में टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण दौर की ओर इशारा करते हैं, जहां टीम को अपनी गलतियों से सीखकर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।


