संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जीत’ का झूठा दावा किया, जिसके बाद भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने शरीफ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सभा ने “सुबह-सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमामंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का केंद्रबिंदु है।
“उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी भी स्तर का नाटक और झूठ तथ्यों को नहीं छिपा सकते।” गहलोत ने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने 25 अप्रैल, 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार की जिम्मेदारी से एक पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट को बचाया था।
गहलोत ने कहा कि “आतंकवाद को फैलाने और निर्यात करने की परंपरा में लंबे समय से डूबा एक देश इस उद्देश्य के लिए सबसे हास्यास्पद आख्यान गढ़ने में कोई शर्म नहीं करता।”