लंदन: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 193 रनों के अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 170 रनों पर ढेर हो गई.
मैच की चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 193 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई. रवींद्र जडेजा ने एक छोर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे.
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए, जिससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि भारत को अब वापसी के लिए अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.