दुबई।भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले गए एशिया कप-2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ, टीम इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
अजेय रहा टीम इंडिया का सफर
एशिया कप-2025 का यह संस्करण भारत के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत ने लगातार सात मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई और जीत का सिलसिला कायम रखा।
एशिया कप में नौवीं बार जीतभारत ने इस जीत के साथ एशिया कप के 41 साल के इतिहास में अपनी बादशाहत कायम रखी है। भारत ने इससे पहले आठ बार यह खिताब जीता था, और 2025 की जीत के साथ यह आंकड़ा नौ हो गया है।
भारत द्वारा जीते गए एशिया कप खिताब (9 बार):1984,1988,1990/91,1995,2010,2016,2018,2023,2025, पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल
एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक पल भी रहा, क्योंकि यह पहली बार था जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थीं। इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारत ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।