ग्वालियर,सिगरेट उधार नहीं देने पर ग्वालियर में अंधाधुंध फायरिंग,दो बाईकों पर आए 5 बदमाशों ने की तकरीबन 15 राउंड फायरिंग,घटना शनिचरा रोड स्थित देवनारायण मार्केट की,छोटू भदौरिया नामक युवक ने मांगी थी गोविंद किराना के संचालक सुरजीत मावई से सिगरेट,दुकान संचालक ने मांगे थे उधारी के 250 रुपए,छोटू ने किया देने से इंकार,सिगरेट के 10 रुपए मांगने पर छोटू ने वह भी किया देने से इंकार,जबरदस्ती दुकान के काउंटर में हाथ डालकर सिगरेट निकालने की छोटू ने की कोशिश,दुकान संचालक और छोटू के बीच हुआ था मुंहवाद,मुंहवाद के बाद चला गया था छोटू,रात करीबन 11 बजे दो बाईकों पर छोटू के साथ आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक पहुंचे थे देवनारायण मार्केट,सभी बदमाशों पर थे हथियार,सुरजीत की दुकान को निशाना बनाकर सभी बदमाशों ने की फायरिंग,अचानक हुई फायरिंग से मार्केट में फैल गई दहशत,आस पास के दुकानदार जान बचाकर भागे,गोविंद किराना स्टोर के फ्रिज व समीप स्थित फौजी ढाबा की दुकान में लगी गोलियां,घटना हुई दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद,बाद में बदमाश धमकी देते हुए मौके से भाग निकले,घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन नामजद व अन्य आरोपियों के विरुद्ध किया केस दर्ज,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए शुरू,महाराजपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट – निरंजन शर्मा एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर ग्वालियर