इंडोनेशिया। 29 सितंबर को एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत गिरने की दर्दनाक घटना में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। यह स्कूल भवन करीब 100 साल पुरानी थी।
राहत और बचाव कर्मियों ने शनिवार और रविवार को मलबे से 35 और शव बरामद किए, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है। घटना के बाद से अब भी 14 छात्र लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, इस हादसे में घायल हुए 97 छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस के अनुसार, स्कूल प्रबंधन द्वारा इमारत पर दो मंजिला निर्माण बिना किसी आधिकारिक अनुमति के कराया जा रहा था। इसी अवैध निर्माण के चलते ढाँचा कमजोर हो गया और पूरी इमारत ढह गई।