इंदौर। मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में दो कुत्तों की लड़ाई में दो युवकों की मौत हो गई। मृतक जीजा—साले थे। मौत का कारण कुत्तों का विवाद है। पुलिस के बैंक का गार्ड राजपाल सिंह राजावत है। उसने कुत्ता पाला है। मोहल्ले में ही रहने वाली पल्लवी नाम महिला ने भी कुत्ता पाल रखा है। दोनों ही कुत्तों में लड़ाई हो रही थी। इस बीच, प्रमोद नामक युवक कुत्तों को बचाने आ गया। राजपाल के परिवार ने प्रमोद से झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि तुम हमारे कुत्तों को क्यों पिटाई कर रहे हो। इस बात पर राजपाल और प्रमोद में झगड़ा हो गया। बीच बचाव करने प्रमोद के भाई विमल और उसका साला राहुल वर्मा आ गए। गुस्सा होकर राजपाल ने गोली चला दी। यह गोली विमल और राहुल को लगी। दोनों की मौत हो गई। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
कुत्तों की लड़ाई में मारे गए जीजा—साले, बैंक गार्ड की फायरिंग ने ले ली जान


