तेलंगाना के विधायक टी राजा ने मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘लव जिहाद’ को लेकर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंदौर शहर, और यहां तक कि पूरे राज्य को, नशे का अड्डा बनाया जा रहा है।
अपने बयान में टी राजा ने कई गंभीर टिप्पणियां कीं:नशे पर टिप्पणी: उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर नशा करना ही है, तो धर्म का नशा करो।
‘लव जिहाद’ पर आरोप: उन्होंने ‘लव जिहाद’ के लिए एक रूपक का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “देश का रावण” लव जिहादी है, जो देश के नौजवानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को ‘लव जिहाद’ के जाल में फंसाया जाता है।
रणनीति का दावा: विधायक ने कहा कि लव जिहादी गलत नाम रखकर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाते हैं।
‘जिहादी मुक्त’ बनाने का आह्वान: उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि वे हर वस्तु हिंदू विक्रेताओं से खरीदें, तो यह प्रदेश ‘जिहादी मुक्त’ बन सकेगा।विधायक टी राजा का यह बयान धार्मिक और सामाजिक तौर पर काफी संवेदनशील है और इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।