बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने मंगलवार को कहा कि मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्तों को सहज बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार राजनीतिक बयानबाजी से इतर आर्थिक हितों को प्राथमिकता देते हुए भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर काम कर रही है।
इसी कड़ी में बांग्लादेश सरकार ने भारत से 50,000 टन चावल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अहमद के अनुसार, यह कदम न केवल दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की दिशा में सहायक होगा, बल्कि इससे बांग्लादेश को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।सरकार का मानना है कि व्यापारिक सहयोग बढ़ाकर भारत-बांग्लादेश संबंधों में आई तल्खी को कम किया जा सकता है और आपसी विश्वास को फिर से मजबूत किया जा सकता है।


