रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है. घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है. आरोपी ने झांसा देकर बच्ची से संबंध भी बनाए. इस बात की जानकारी ने नाबालिग ने अपने घरवालों को नहीं दी थी. लेकिन कुछ दिन बाद उसके शरीर में बदलाव होने लग गए, तब पता चला की बच्ची गर्भवती हो गई है. परिजनों ने जब पूछा तो उसने अपने सोशल मीडिया पर बने दोस्त के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में.की. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची और आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. आरोपी लड़की को फोटो पर कमेंट करता था. वो इस बात से काफी इंप्रेस हो गई. फिर दोनों के बीच बातें होने ली. चेटिंग करते-करते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
ऐसे खुला बड़ा राज
बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने बच्ची को मिलने के लिए बुलाया. नाबालिग भी उससे मिलने गई. युवक ने बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए. इस घटना के बाद बच्ची काफी डर गई थी. आरोपी युवक ने भी उससे किसी से कुछ भी नहीं कहने का दबाव बनाया था. बच्ची ने भी इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी. परिवार का दावा है कि कुछ दिन पहले बच्ची को सिर में तेज दर्द हुआ. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. दवा के बाद कुछ दिन उसकी तबीयत ठीक रही, मगर फिर वह बीमार रहने लगी. फिर डॉक्टर से जांच कराई गई, तब पता चला बच्ची प्रेग्नेंट हो गई है. अब परिजनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लेडी डॉन रेखा मीना गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर चलवाई थी गोली, वायरल किए धमकी भरे वीडियो
रायपुर में पिछले कुछ महीने में इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं. कुछ महीने पहले पुलिस को एक बच्ची मिली थी. पूछताछ पर उसने अपने साथ दुष्कर्म की बात बताई थी. दुर्ग में भी एक महिला से रायपुर के युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ली फिर शारीरिक संबंध बनाए थे. इस दौरान अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला का वीडियो बना लिया, फिर शुरू उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
आपके शहर से (रायपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
Source link