https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomeUncategorizedinternational yoga day: योग में चंद्र नमस्कार है आपके सारे तनाव का...

international yoga day: योग में चंद्र नमस्कार है आपके सारे तनाव का एकमात्र इलाज, पूर्णिमा पर जरूर करें – international yoga day steps to do chandra namaskar in hindi moon salutation steps chandra namaskar benefits

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

योग में चंद्र नमस्कार है आपके सारे तनाव का एकमात्र इलाज, पूर्णिमा पर जरूर करेंInternational yoga day: आपने सूर्य नमस्कार और उसके फायदों के बारे में सुना-पढ़ा होगा, लेकिन क्या आप चंद्र नमस्कार के बारे में जानते हैं? योग में चंद्र नमस्कार का भी बहुत महत्व है। चंद्र नमस्कार हमारे शरीर को ठंडा रखता है। सूर्य नमस्कार में जहां 12 पोज होते हैं, वहीं चंद्र नमस्कार में 14 पोज होते हैं। इसमें किया जाना वाला हर एक आसनआपके शरीर की अलग-अलग नाड़ियों पर काम करता है। चंद्र नमस्कार में सांसों का बहुत महत्व है।

चंद्र आसन के फायदे

NBT

इस आसन को करने से चंद्र ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल होता है। इससे आपकी पीठ मजबूत होती है। रक्त संचार को बेहतर कर के यह मानसिक शांति प्रदान करता है। आपकी रीढ़ की हड्डी को स्ट्रेच करता है। आपके पैरों, हाथों, पीठ और पेट की मसल्स को मजबूत बनाता है। चंद्र नमस्कार को करने का सबसे सही समय रात्रि है। इस बात का ध्यान रहे कि यह आसान करते समय आपका पेट खाली हो या आपको खाए हुए 3-4 घंटे हो गए हों।

​चंद्र नमस्कार करने का तरीका

NBT

प्रणामासन: सबसे पहले मैट के ऊपर सीधे खड़े हो जाएं। अब आगे की ओर देखते हुए अपने दोनों हाथों को नमस्कार की स्तिथि में जोड़ लें। हथेलियों को अपनी छाती के केंद्र में रखें। आपकी जांघें सटी हों तो पैरों के बीच थोड़ी दूरी रखें।

​हस्त उत्तानासन

NBT

अब सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को धीरे-धीरे सिर के ऊपर लें और हाथों को जोड़ कर रखें। अब इसी पोज में दोनों हाथों को जितना हो सके पीछे ले जाकर पीछे की ओर झुकें। शुरुआत में आपसे जितना हो उतना ही करें।

​उत्तानासन

NBT

अब इसके चौथे पोज को करने के लिए आप पिछले आसन से बहार आएं ओर सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद अपनी कमर से आगे की ओर झुकें। दोनों पैरों को सीधा रखें और हथेलियों को जमीन पर रख कर सिर को घुटनों से लगाएं। ध्यान रहे, आपसे पूरा न हो तो जितना झुका जाए, उतना ही झुकें।

​अश्व संचालन आसन

NBT

इस चरण में बाएं पैर को आगे बढ़ाते हुए घुटने से मोड़ कर नीचे बैठें और दाएं पैर को 90 डिग्री के कोण में पीछे रखें। अब अपने हाथों को ऊपर उठाते हुए कमर के ऊपर के भाग को पीछे की ओर झुका लें।

​अर्ध चंद्रासन

NBT

अब अपने दाएं पैर को आगे बढ़ते हुए घुटने से मोड़ कर नीचे बैठ जाएं। अपने बाएं पैर को पीछे रखें। इसके बाद अपने सिर को ओर हाथों जोड़ते हुए पीछे की ओर झुकाएं।

​पर्वतासन

NBT

इस आसन को करने के लिए आप वापस सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद कमर से ऊपर के भाग को आगे की ओर मोड़ें और हथेलियां जमीन पर रखें। अब दोनों पैरों को पीछे ले जाएं और पहाड़ की तरह पोज बना लें। आपके दोनों पैर सीधे रहने चाहिए।

​अष्टांग नमस्कार

NBT

इस आसन को करने के लिए घुटने टेककर बैठ जाएं और फिर दोनों हाथों को फर्श पर रख कर आगे की ओर झुकें। अब अपने सिर को भी सीधा कर के फर्श पर रखें। आपके हाथ कंधे के पास जमीन पर होने चाहिए। अपने कूल्हों, घुटनों, पैरों की उँगलियों को ऊपर रखें।

​भुजंगासन

NBT

इस आसन को करने के लिए मैट पर पेट के बल सीधे लेट जाएं। अब अपने दोनों हाथों को कंधों से थोड़ा आगे फर्श पर रखें। अब हाथों पर जोर डालते हुए अपनी छाती को ऊपर उठाएं। कमर से नीचे का हिस्सा ऊपर नहीं उठना चाहिए।

​​पर्वतासन आसन

NBT

इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद कमर के नीचे के भाग से आगे की ओर झुकें। दोनों हाथों को जमीन पर रखें और पैरों को पीछे कर के पहाड़ की तरह पोज बना लें। आपके पैर पूरी तरह से सीधे होने चाहिए। ऊपर का धड़ सीधा रखें।

​अश्व संचालन आसन

NBT

इस चरण में बाएं पैर को आगे बढ़ाते हुए घुटने से मोड़ कर नीचे बैठें और दाएं पैर को 90 डिग्री के कोण में पीछे रखें। अब अपने हाथों को ऊपर उठाते हुए कमर के ऊपर के भाग को पीछे की ओर झुका लें

​अर्ध चंद्रासन

NBT

अब अपने दाएं पैर को आगे बढ़ते हुए घुटने से मोड़ कर नीचे बैठ जाएं। अपने बाएं पैर को पीछे रखें। इसके बाद अपने सिर को और हाथों जोड़ते हुए पीछे की ओर झुकाएं।

​उत्तानासन

NBT

सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद अपनी कमर से आगे की ओर झुकें। दोनों प्यारों को सीधा रखें ओर हथेलियों को जमीन पर रख कर सिर को घुटनों से लगाएं। ध्यान रहे, आपसे पूरा न हो तो जितना झुका जाए, उतना ही करें।

​हस्त उत्तानासन

NBT

सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को धीरे-धीरे सिर के ऊपर लें ओर हाथों को जोड़ कर रखें। अब इसी पोज में दोनों हाथों को जितना हो सके पीछे ले जाकर पीछे की ओर झुकें। शुरुआत में आपसे जितना हो उतना ही करें।

​प्रणामासन

NBT

सबसे पहले मैट के ऊपर सीधे खड़े हो जाएं। अब आगे की ओर देखते हुए अपने दोनों हाथों को नमस्कार की स्तिथि में जोड़ लें। हथेलियों को अपनी छाती के केंद्र में रखें। आपकी जांघें सटी हों, तो पैरों के बीच थोड़ी दूरी रखें।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam