ईशानगर: थाना क्षेत्र के पठादा स्थित नाथन के टीला के पास एक नाले में अपने दोस्तों को डूबने से बचाने के प्रयास में 16 वर्षीय पंकज नागवंशी लापता हो गया.शुरुआत में स्थानीय गोताखोरों ने पंकज की तलाश की. इसके बाद, ईशानगर थाना प्रभारी और होमगार्ड टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग चार घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन लापता बालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया. खराब मौसम के कारण होमगार्ड टीम और थाना प्रभारी को मौके से वापस लौटना पड़ा.
घटनास्थल पर बिजावर एसडीएम, तहसीलदार रमेश कोल, थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना, पटवारी शंकर उछाड़िया, रामपुर पटवारी वीरेंद्र जैन, होमगार्ड टीम और पुलिस टीम के अलावा स्थानीय गोताखोर भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्य रूप से तलाशी अभियान में सहयोग किया. बालक की तलाश फिलहाल जारी है.