नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर चल रहे विवाद के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना रुख साफ कर दिया है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भारत सरकार की नीति है, और इसी कारण भारत इन मैचों को खेलने से इनकार नहीं कर सकता।
सैकिया ने बताया, “हमें भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन जब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टूर्नामेंट होते हैं, तो सभी देशों के लिए खेलना अनिवार्य हो जाता है। अगर कोई देश मैच खेलने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
“उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती, लेकिन ICC और ACC जैसे बड़े टूर्नामेंटों में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करती हैं, जिसका अक्सर देश में विरोध होता है। बीसीसीआई के इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया है कि भविष्य में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले जारी रहेंगे, खासकर जब वे किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।