भोपाल। जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा विजय शाह पर एफआईआर के आदेश पर अरुण यादव बोले सरकार तत्काल मंत्री विजय के खिलाफ एफआईआर कर उन्हें पार्टी से बाहर करेप्रथम दृष्टया में माननीय उच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना और राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी जी को लेकर दिए गए बयान को सेना के अपमान, उसकी अस्मिता और मनोबल को गिराने वाला माना है, लिहाजा अब आवश्यक हो गया है कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर करे ।यदि भाजपा में नैतिकता और देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय सेना के प्रति दिली सम्मान है तो विजय शाह को भाजपा से भी तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए ।
भोपाल मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजय शाह के बयान मामले पर मुख्यमंत्री को घेरा…हाई कोर्ट जबलपुर ने मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं…लेकिन मुख्यमंत्री जी पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप हैं। जैसा उनका नाम है…’मोहन’ जैसे ‘मौन’ हैं। ऐसे मंत्री, जो सेना का अपमान कर रहे हैं… उनके बारे में आप चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री जी? बताएं, मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कब लिया जाएगा।
बाइट उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष
विधायक आरिफ मसूद ने कहा प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी अब तो आप निर्णय ले लें सेना की एक महिला अधिकारी के खिलाफ़ अभद्र टिप्प्णी करने और इस तरह का बयान देने वाले मंत्री को आज मध्य प्रदेश की उच्च न्यायालय से जिस तरह का एक संदेश मिला है सोमोटो लेकर कार्यवाही करने का डीजीपी को निर्देश दिया और आप अभी भी चुप हैं और वह मंत्रिमंडल में सदस्य हैं मेहरबानी करिए की न्यायपालिका आगे आकर दोबारा दूसरा निर्देश दें उससे पहले आप सेना के सम्मान में निर्णय और ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्तआ करें न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहता हूं जिस ताकत से देश की जनता सेना पर विश्वामस करती है उसी ताकत से देश की जनता न्यायपालिका पर विश्वास करती है और उसको विश्वारस होता है न्यायपालिका ने यह कर्तव्या करके फिर दिखा दिया देश की जनता को मैसेज दिया कि आप विश्वाास रखें देश की न्याययपालिका सारे लोगों के साथ इंसाफ देने ओर न्याय दिलाने के लिए खड़ी है।
प्रथम दृष्टया में माननीय उच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना और राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी जी को लेकर दिए गए बयान को सेना के अपमान, उसकी अस्मिता और मनोबल को गिराने वाला माना है, लिहाजा अब आवश्यक हो गया है कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर करे ।यदि भाजपा में नैतिकता और देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय सेना के प्रति दिली सम्मान है तो विजय शाह को भाजपा से भी तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए ।

भोपाल मंत्री विजय शाह के बयान पर केंद्रीय नेतृत्व ने जताई सख़्त असहमतिविवादित बयान से पार्टी और सरकार की छवि को गहरा नुकसान2013 की तर्ज पर फिर मंत्री विजय शाह का हो सकता है इस्तीफा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कल सुबह सौंप सकतें है इस्तीफ़ाकेंद्रीय बीजेपी की फटकार के बाद प्रदेश संगठन पर बढ़ा दबाव संघ और संगठन ने भी मंत्री के बयान पर जताई नाराज़गीडैमेज कंट्रोल में जुटी सरकार और संगठन, जल्द फैसलासीएम और केंद्रीय संगठन के बीच मंथन के बाद हो होगा बड़ा ऐलान
भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें।हाइकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने BSS 122 & 196 Ipc के तहत भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया।डीजीपी को दिए BNS की धारा 196 & 197 के तहत एफआईआर के निदेश।