Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedjacqueline fernandez bengali look: जैकलीन फर्नांडिस का बंगाली बाला लुक, आप भी...

jacqueline fernandez bengali look: जैकलीन फर्नांडिस का बंगाली बाला लुक, आप भी कर सकती हैं नवरात्र पर ट्राई – jacqueline fernandez bengali look is something wich can make any girl look more beautiful

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बंगाली बाला के रूप में दिखाई दे रही हैं। इसमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। वैसे आप भी यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। अब जब बादशाह का नया गाना रिलीज हुआ जिसमें उन्हें फीचर किया गया था तो इसे लेकर भी ऐक्ट्रेस ने पोस्ट किया। हालांकि, जिस तस्वीर पर सभी की नजरें जा थमीं वह थी जैकलीन के बंगाली बाला वाले लुक की। इसमें ऐक्ट्रेस वाकई काफी सुंदर नजर आ रही थी।

ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर तस्वीर में जैकलीन वाइट कलर की साड़ी पहनी दिखाई दे रही हैं, जिसे ट्रडिशनल तरीके से ड्रेप किया गया था। इस साड़ी का आकर्षक हिस्सा पल्ला था जिस पर रेड ब्रॉड बॉर्डर थी। इस पर गोल्डन पट्टियां उसे और खूबसूरत बना रही थीं।

जैकलीन ने इसके साथ मैचिंग रेड ब्लाउज पहना था, जिसमें पफ स्लीव्स थीं। इन स्लीव्स को सेम मटीरियल की जगह शिफॉन का रखा गया था। इस पर भी गोल्डन पोल्का डॉट्स बने थे, जो पल्ले से पूरी तरह मैचिंग के लग रहे थे।

बात करें जूलरी की तो जैकलीन ने गले में कुंदन का चोकर स्टाइल नेकपीस पहना था। इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग नेकलेस पहना था, जिसमें पर्ल्स लगे हुए थे। कानों में जैकलीन ने बड़े झुमके पहने थे, इनमें भी नीचे की ओर मोती थी, जो उन्हें हार से परफेक्ट मैच बना रहे थे। वहीं हाथों में इस बाला ने रेड चूड़ियां और गोल्डन कड़े पहने थे।

चुलबुला अंदाज और खूबसूरत लहंगा… कुछ यूं चुराई जैकलीन फर्नांडिस ने लाइमलाइट

  • चुलबुला अंदाज और खूबसूरत लहंगा... कुछ यूं चुराई जैकलीन फर्नांडिस ने लाइमलाइट

    श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस भारत और यहां के कल्चर में रच-बस गई हैं। यही वजह है कि उन्हें अक्सर इंडियन फेस्टिवल्स से जुड़े इवेंट्स में भी शरीक होते हुए देखा जाता है। इस बार भी यह अदाकारा होली पार्टी में शरीक हुई तो अपने चुलबुले अंदाज और प्रिटी ड्रेस के कारण लाइमलाइट चुराने में कामयाब रही।

  • जैकलीन ने चुना लहंगा

    ईशा अंबानी की होली पार्टी में जहां जैकलीन ने स्कर्ट और क्रॉप टॉप चुना था तो वहीं इस बार यह वह लहंगे में नजर आईं।

  • वाइट भी कलरफुल भी

    जैकलीन का यह लहंगा था तो वाइट कलर का लेकिन इस पर किया गया वर्क इसे कलरफुल लुक भी दे रहा था।

  • कलरफुल प्रिंट और थ्रेड वर्क

    जैकलीन के लहंगे पर कलरफुल प्रिंट और थ्रेड वर्क किया गया था। लहंगे के फॉल पर जहां लहरिया प्रिंट दिखाई दे रहा था तो वहीं प्लीट्स पर पोल्का डॉट्स डिजाइन था।

  • लहंगे के साथ बैकलेस चोली

    इस लहंगे के साथ जैकलीन ने जो चोली पहनी थी वह बैकलेस थी, वहीं फ्रंट में भी डीप नेकलाइन डिजाइन था। इस चोली पर भी कलरफुल थ्रेड वर्क किया गया था।

  • मैचिंग वर्क का पर्स भी

    इतना ही नही जैकलीन ने तो अपने इस लहंगा चोली लुक के साथ बिल्कुल मैचिंग रंग व वर्क का पर्स भी कैरी किया था, जिसे उन्होंने कमर पर बांध रखा था।

  • लटकन ने बढ़ाई लहंगे की खूबसूरती

    वैसे लहंगी की यूएसपी उस पर लगी लटकन थी, जिसे थ्रेड से बनाया गया था।

  • सिंपल मैटलिक जूलरी

    बात करें जूलरी की तो जैकलीन ने लहंगे को हाईलाइट करने के लिए लाइट वेट गहने चुने। उन्होंने छोटे मैटलिक झुमके और हाथ में पतले कड़े पहने थे। यह उन्हें सूट भी कर रहे थे। (फोटो साभार:योगेन शाह)

जैकलीन फर्नांडिस के इस लुक को और भी शानदार उनकी हेयरस्टाइल और मेकअप बना रहे थे। ऐक्ट्रेस के बालों को रिच वेवी लुक दिया गया था, वहीं उनके मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए फेक आईलैशिज और आईलाइनर की मदद से आईज को हाईलाइट किया गया था। वैसे अगर चाहें तो आप भी इस लुक को नवरात्र के दौरान ट्राई कर सकती हैं।

Web Title jacqueline fernandez bengali look is something wich can make any girl look more beautiful(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100