लंदन: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अपनी नाबाद 61 रनों की पारी के साथ, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 7,000 रन पूरे कर लिए हैं. उनके नाम पहले से ही 611 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं.
इस उपलब्धि के साथ, रवींद्र जडेजा 600 से अधिक विकेट लेने के साथ-साथ 7,000 से अधिक रन बनाने वाले भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह असाधारण कारनामा सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ही कर पाए थे.
कपिल देव के नाम 687 विकेट और 9,031 रन दर्ज हैं.जडेजा की यह उपलब्धि उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की निरंतरता को दर्शाती है और उन्हें भारतीय क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों की श्रेणी में खड़ा करती है.