मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा एक बार फिर अपने आराध्य के प्रकट्योत्सव से धन्य हो उठी है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर, मथुरा के सभी मंदिरों में बधाई गीत गूंज रहे हैं, और भक्तों का उत्साह चरम पर है।
भगवान की जन्मस्थली पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। मंदिर का दृश्य बेहद भव्य है, जहाँ भक्त ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयघोष करते हुए जन्मोत्सव के उल्लास में डूबे हुए हैं। सोहर गीत गाए जा रहे हैं और हर कोई भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। मथुरा में हर तरफ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का आनंद और उल्लास साफ देखा जा सकता है।