जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान कहा कि भारत सरकार लगातार यह कह रही है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र में पूरी तरह से शांति कायम नहीं हो जाती।
अब्दुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को उचित ठहराया, लेकिन इससे पहले पहलगाम हमले पर चर्चा को अधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में उपराज्यपाल ने पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की बात कही है। अब्दुल्ला ने संसद में इस बात पर भी चर्चा की मांग की कि यदि सुरक्षा में विफलता रही, तो उसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के दिन से ही पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और सेना हमलावरों के पीछे लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर आज उनमें से एक भी मुठभेड़ में मारा जाता है, तो यह अच्छी बात होगी।