
जम्मू-कश्मीर में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मंज़गाम में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी एनकाउंटर (Encounter) चल रहा है. आतंकियों और सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी. मरने वाले आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों को कुलगाम में आंतकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. घटना से जुड़ी और जानकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है.
Source link


