लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. जिले के नैला चौकी अन्तर्गत कापन गांव में एक रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के घर सोमवार की देर रात 3 लाख की चोरी हो गई. आरोपियों ने एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और दो लाख नगदी रकम सहित तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक कापन गांव के रहने वाले मयाराम गौतम का घर है. सोमवार की रात्रि पूरा परिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए. रात को करीबन 1 से 2 बजे के बीच घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर घर के अंदर घुसे. हाल में बैठ कर शराब पिया फिर घर के सभी कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी वह मयाराम का बेटा अमीर सिंह गौतम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोया हुआ था. जहां से चोरों ने कमरे में रखे अलमारी की घर से बाहर निकल लिया.
रात 2 बजे हुआ चोरी का अंदाजा
कमरे में सो रहे पति-पत्नी को इसकी भनक भी नहीं हुई. जिसके बाद चोरों ने उस कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. अलमारी में रखे 2 लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर को चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए.अमित सिंह गौतम ने बताया की जब पिता मयाराम गौतम करीबन देर रात 2.20 बजे के आसपास उठे और बाहर जाने के लिए कमरे से निकल रहे थे. तब पता चला की कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. जिसके बाद वह बगल कमरे में मै था, मुझे फोन कर कहा की बाहर का दरवाजा बंद है. खोलने को कहा जिसके बाद अमित सिंह दरवाजा खोलने जा रहा था, लेकिन उसके कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद था. देखा की कमरे में रखे अलमारी गायब है और दूसरा अलमारी खुला हुआ है. तब चोरी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद मोहल्ले के दोस्त को कॉल कर बुलाया और कमरे का दरवाजा को खुलवाया गया.
रविवार को शिक्षक के घर हुई थी चोरी
सुबह पूरे घटना की जानकारी पुलिस की दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई थी और जांच पड़ताल शुरू किया गया. डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. उप थाना नैला चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.गौरतलब है की रविवार को अकलतरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में भी 4 नकाबपोश बदमाशो ने शिक्षक के घर दादी, पोती को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 20:39 IST
Source link


