18 साल की उम्र में जन्नत जुबैर रहमानी न सिर्फ एक फेमस सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और करोड़पति ही नहीं बल्कि एक बेहद स्टाइलिश गर्ल भी हैं, जिनका हर फैशन ऐसा होता है जिसे देख उसे फॉलो करने की इच्छा होने लगती है।
Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
18 साल की उम्र में है करोड़ों की मालकिन, स्टाइल है एकदम जबरदस्तएक ओर जहां 18 साल की उम्र में लड़के-लड़कियां पैरंट्स से मिली पॉकेट मनी के सहारे अपना महीना निकालते हैं तो वहीं दूसरी ऐसी भी एक लड़की है जो इतनी छोटी सी उम्र में करोड़ों की मालकिन है। हम बात कर रहे हैं टीवी ऐक्ट्रेस और टिक-टॉक स्टार जन्नत जुबैर की जिनके इंस्टाग्राम तक पर 15.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वैसे जन्नत न सिर्फ सफल हैं बल्कि उनकी खूबसूरती और स्टाइल भी एकदम कमाल है।
जन्नत के फैशन की बात करें तो उनके कलेक्शन में हर तरह के कपड़ों की वैरायटी देखने को मिल जाती है। इनमें जींस, शॉर्ट्स, ड्रेसेस और ट्रडिशनलवेअर भी शामिल हैं। ये स्टाइल्स ऐसी हैं जिन्हें दूसरी लड़कियां भी आसानी से फॉलो कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
इस यंग सोशल मीडिया स्टार को जींस और टॉप पहनना काफी पसंद है। उनके पास ज्यादातर स्किन फिट जींस है, जिनमें रिप्ड, प्लेन और वॉश्ड पैटर्न्स ज्यादा देखने को मिलते हैं। इसके साथ जन्नत टैंक टॉप्स, स्लीवलेस, क्रॉप्ड और अलग-अलग स्टाइल के फैंसी टॉप्स पहनना पसंद करती हैं।
शॉर्ट ड्रेसेस भी हैं पसंद
जन्नत जुबैर के पास शॉर्ट ड्रेसेस का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है। इनमें उनके पास प्लीट्स पैटर्न, फ्रॉक पैटर्न, बॉडीकॉन ड्रेसेस, स्पैगटी स्लीव्स, थ्री-फोर्थ और फुल स्लीव्स की नी-लेंथ ड्रेसेस तक शामिल हैं। जन्नत इनके साथ स्नीकर्स और हील्स को ज्यादातर मैच करती हैं। ड्रेस के साथ वह अपने बालों को ज्यादातर खुला ही रखती हैं, जिन्हें वह स्ट्रेट या फिर वेवी लुक देती हैं।
ट्रडिशनल में भी लगती हैं कमाल
जन्नत के पास कई खूबसूरत ट्रडिशनल ड्रेसेस भी हैं, जिन्हें पहनकर वह अक्सर अपनी फोटोज को फैन्स के साथ शेयर करती हैं। सूट और लहंगे की बात आए तो ज्यादातर तस्वीरों में वह सटल कलर्स में ही नजर आती हैं। इसके साथ वह कभी भी हेवी जूलरी लुक नहीं चुनती हैं, जो उनकी ऐज के मुताबिक, बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है।
स्कर्ट्स भी हैं भाती
पेंसिल स्कर्ट, प्लीट्स स्कर्ट्स भी जन्नट को काफी पसंद आती हैं। इन्हें वह कभी टी-शर्ट, कभी स्टाइलिश टॉप तो कभी शर्ट के साथ मैच करती नजर आती हैं। सभी में उनका लुक शानदार ही होता है।
रेकमेंडेड खबरें
बाइक चुराई, नंबर बदला और मास्क लगाकर निकल गए चोर, पुलिस ने क..
कोरोना से जंग: अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया बच्चे के हैंडवॉश क..
इंजीनियर बनना है? जान लें इन एग्जाम के बारे में
DRDO CEPTAM Result 2020: टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस ..
ये यूनिवर्सिटी शुरू कर रही है परीक्षाएं, जानें तारीख
‘फ्री इंटरनेट डेटा’ के चक्कर में तो नहीं फंसे आप? सरकार ने द..
UPSC EPFO Exam 2020: ऐसे करेंगे तैयारी तो आसानी से पास होगा ..
मारुति डिजायर और होंडा अमेज की टक्कर में टाटा लाएगा नई कार, ..
सीए क्लियर तो ये मौके कर रहे आपका इंतजार
Blood Circulation ठीक करता है विपरीत शलभासन, जानें इस योग को..
मुंबई: 4 दिन में 7 वॉर्ड बने कोरोना हॉटस्पॉट, 200 से अधिक चप..
पुणे: 7 महीने पहले पड़ा था लकवा का अटैक, उम्र 92 साल, कोरोना..
दुनिया में कहां से आया कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों को मिल गया ..
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता(DA) 1 जुलाई 2021 तक फ्र..
कोरोना वायरस वैक्सीन: खुद पर टेस्ट कराने वाले वालंटियर की क..
Source link