कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “जो IAS चड्डी पहनकर घूम रहे हैं, वे अपनी चड्डी के बटन लगाकर रखें।”पटवारी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सर्विस रूल बुक के अनुसार प्रशासन चलाने के बजाय जिलों में जाकर बीजेपी और सरकार का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने अफसरों से अपने पद की गरिमा बनाए रखने और निष्पक्षता से काम करने की अपील की। पटवारी के इस बयान को मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों के संदर्भ में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाने के रूप में देखा जा रहा है।
बीजेपी का पलटवार
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीतू पटवारी के इस बयान को घटिया और आपत्तिजनक बताया है। बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल ने पटवारी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे एक जिम्मेदार पद पर रहे व्यक्ति के लिए अशोभनीय करार दिया है।यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में राजनीतिक गहमागहमी तेज़ है और विपक्षी दल लगातार प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते रहे हैं।


