दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ ने शनिवार को छात्रों से कहा कि वह विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भरें, जो 120 रुपये है. वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर बढ़ी हुई हॉस्टल फीस का भुगतान नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अभी भी हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस के खिलाफ हैं. इसे भरने के लिए हम तैयार नहीं हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने मीटिंग में जेएनयू छात्रसंघ को कम से कम ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए कहा था, जिससे बाद जेएनयू छात्रसंघ ने छात्रों को विंटर सेमेस्टर के लिए ट्यूशन फीस भरने के लिए कहा है.
कितनी बढ़ी थी हॉस्टल की फीस
रूम रेंट (सिंगल): 300 रुपये किया गया है, जिसे पहले बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया था. इससे पहले इसकी फीस 20 रुपये थी.
रूम रेंट (डबल): 150 रुपये किया गया है. पहले बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने का प्रस्ताव था. इससे पहले इसकी फीस 10 रुपये थी.
5 जनवरी को कैंपस में नकाबपोश छात्रों ने हिंसा हुई, जिसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को भी गंभीर चोटें आई थीं. जेएनयू में 5 जनवरी में नकाबपोश बदमाश हाथों में डंडे, रॉड लेकर घुसे, इन बदमाशों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हिंसक घटना के बाद कक्षाएं रोक दी गई थीं. वहीं अब 7 दिन बाद 13 जनवरी यानी कल से विश्वविद्यालय प्रशासन ने कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है.