जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा का विरोध पूरे देश में हो रहा है. पाकिस्तान भी जेएनयू के समर्थन में खड़ा हो गया है. लाहौर में आज स्टूडेंट और टीचर रैली निकालेंगे. लाहौर प्रेस क्लब से निकलने वाले इस रैली में कई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं. खास बात है कि इस रैली की थीम शायर फैज अहमद फैज की नज्म ‘लाजिम है कि हम भी देखेंगे’ पर रखा गया है. इस नज्म पर भारत में काफी विवाद चल रहा है.