वाशिंगटन: अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी डेरेक चौविन (Derek Chauvin) के लिए अदालत ने 1 मिलियन डॉलर की जमानत निर्धारित की है. चौविन को एक वीडियो में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर घुटने के बल बैठे दिखाया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए, बाद में विरोध की यह आग कई अन्य देशों में भी फैल गई.
विरोध-प्रदर्शन के बीच डेरेक चौविन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. स्टेट प्रॉसिक्यूटर मैथ्यू फ्रैंक (Matthew Frank) ने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए अदालत से चौविन के लिए बड़ी जमानत राशि निर्धारित करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. चौविन के अलावा, तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से भड़के आक्रोश के मद्देनजर पुलिस बल को भंग करने की मांग भी उठ रही है. सोमवार को मिनियापोलिस नगर परिषद ने पुलिस को भंग करने का फैसला लिया. उसका कहना है कि पुलिस के स्थान पर सामुदायिक नेतृत्व वाला एक सुरक्षा तंत्र बनाया जाएगा. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पुलिस विभाग का समर्थन करते हुए कहा है कि पुलिस बल को भंग नहीं किया जाएगा.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पुलिस बल में बुरे लोग नहीं हैं और कभी-कभी, आपको कुछ खौफनाक चीजें दिखाई देती हैं, जैसा कि हमने हाल ही में देखा. हमारी पुलिस में 99 फीसदी लोग अच्छे हैं और उनका बेहतरीन रिकॉर्ड है’. उन्होंने आगे कहा कि अपराध कम होने का एक प्रमुख कारण यह है कि हमारे पास बेहतरीन पुलिस बल है और मुझे उस पर गर्व है.
ये भी देखें..