भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा 163 सीटों के प्रचंड बहुमत से जीती है। इसके साथ की कई केंद्रीय नेता भी जीतकर आए हैं। नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है। इस बीच, इंदौर एक सीट से जीतकर आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े कर दिया है। उन्होंने शिवराज का नाम लिये बगैर कह दिया कि क्या छत्तीसगढ़ में लाड़ली बहना थी? क्या राजस्थान में लाड़ली बहना थी? उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कुछ दरबारी ‘पत्रकार’ हैं जो ऐसे सवाल करवाकर उन्हें (शिवराज) स्थापित करवाना चाहते हैं। कैलाश ने इस जीत का श्रेय सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को देते हुए जीत को मोदी जी का करिश्मा बताया है।
सीएम शिवराज के खिलाफ खेमेबंदी मे जुटे कैलाश विजयवर्गीय, देखिए वीडियो में क्या कहा?


