मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे हिंदी में बोलने का अनुरोध किया, तो वह भड़क गईं।हुआ यूँ कि काजोल ने पत्रकारों के कुछ सवालों का जवाब मराठी और अंग्रेजी में दिया।
जब उनसे हिंदी में भी बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अब मैं हिंदी में भी बोलूं? जिसे समझना है वो समझ लेगा।’ यह कहते हुए वह वहाँ से चली गईं।काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे पत्रकारों के प्रति उनके बर्ताव को असभ्य बता रहे हैं।