भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कमल नाथ से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कमल नाथ जी से सिर्फ इतना ही कहता हूं कि झूठी घोषणाएं न करें, फिर से जनता को न भ्रमायें। आपने पुराने वचन नहीं निभाये। आपने कहा था मध्यप्रदेश की श्रमिक महिलाओं के लिए रैन बसेरे खोले जाएंगे, सवा साल में एक भी नहीं खोला।


