वॉशिंगटन: डेमोक्रेटिक उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हो रही अमेरिकियों की मौत को लेकर अजीब बयान दिया है. कमला हैरिस ने कहा है कि अश्वेत अमेरिकी (Black Americans) COVID-19 से सफेद अमेरिकियों (White Americans) की तुलना में दोगुनी तेज दर से मर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: दिसंबर तक तैयार हो सकता है टीका, जानिए कब आएगा बाजार में
कमला हैरिस ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘अश्वेत अमेरिकी COVID-19 से सफेद अमेरिकियों की अपेक्षाकृत दोगुनी दर से मर रहे हैं. इस महामारी ने हमारे राष्ट्र में असमानताओं को और अधिक प्रबल कर दिया है. यह स्पष्ट है कि इन विषमताओं का सामना करना इस प्रशासन के लिए प्राथमिकता नहीं है.’
Black Americans are dying from COVID-19 at 2x the rate of white Americans.
This pandemic has further reinforced historical inequities in our nation—and it is clear that confronting these disparities is not a priority for this administration.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) October 18, 2020
हाल के दिनों में डेमोक्रेटिक उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ट्रम्प प्रशासन पर स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर हमलावर हैं. इसी क्रम में कमला ने यह ट्वीट किया है.
LIVE TV