https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedkanjeevaram saree care tips: lifestyle these tips can help you to check...

kanjeevaram saree care tips: lifestyle these tips can help you to check kanjeevaram saree febric

1/6

कहीं आपकी कांजीवरम साड़ी तो नहीं है नकली

कहीं आपकी कांजीवरम साड़ी तो नहीं है नकली

एक शादीशुदा महिला के वॉर्डरोब कलेक्शन या फिर ब्राइडल ट्रॉउसी में एक पारंपरिक कांजीवरम साड़ी बहुत मायने रखती है। हथकरघा कढ़ाई से बनी इन साड़ियों में उड़ेले गए अद्भुत और जटिल डिजाइन, इनकी सुंदरता और चमक के कारण इन्हें खास बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कभी-कभार बेहद सुंदर दिखने वाली यह कंजीवरम साड़ी असल में नकली भी हो सकती है। जी हां, हम महंगे से महंगे दाम में एक नकली कांजीवरम साड़ी को घर ले आते हैं जिसकी सच्चाई जानने के बाद हम ठगा सा महसूस करते हैं। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि क्या आपकी कांजीवरम साड़ी सच में असली है? तो इसकी पहचान आप इन पांच बातों से लगा सकती हैं।

2/6

सबसे पहले करें फैब्रिक की जांच

सबसे पहले करें फैब्रिक की जांच

अगर आप कांजीवरम साड़ी की पहचान करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखिए कि असली कांजीवरम साड़ी दिखने में काफी चमकदार होती है। यही नहीं, कांजीवरम साड़ी की असली परख के लिए आप उसकी जरी को खुरच कर देखें, अगर उसके नीचे लाल सिल्क निकले तो इसका मतलब है कि आपकी कांजीवरम साड़ी असली है। अगर वहां लाल सिल्क की जगह कोई और रंग मिले तो उस साड़ी में मिलावट मौजूद है।

3/6

पल्लू पर दें ध्यान

पल्लू पर दें ध्यान

असली कांजीवरम साड़ी का पल्लू कम से कम छह से आठ इंच लंबा और सिल्क फैब्रिक का बना होता है। यही नहीं, असली कांजीवरम साड़ी के पल्लू के डिज़ाइन भी काफी पारंपरिक होते हैं जैसे कि मुगल पैटर्न से प्रेरित अमरू, इतिहास की कशीदादार डिज़ाइन या फिर किसी मंदिर की उड़ेली गई नक्काशी।

4/6

वजन में बहुत हल्की

वजन में बहुत हल्की

अगर आप इन दो कारणों से भी अपनी कांजीवरम साड़ी की पहचान नहीं कर पा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखिए कि असली कांजीवरम साड़ी वजन में बहुत हल्की होती है। जी हां, कांजीवरम पर भले ही कितना भी काम या नक्काशी क्यों न की गई हो लेकिन इसका वजन इसके उपयुक्त रूप से बहुत कम होता है।

5/6

अंगूठी के बीच से निकालने की करें कोशिश

अंगूठी के बीच से निकालने की करें कोशिश

अगर आप इन तमाम प्रयासों के बाद भी असली-नकली में भेद नहीं कर पा रही है तो कोशिश करें कि अपनी कांजीवरम साड़ी को किसी अंगूठी के बीच से निकालने की। जी हां, एक असली कांजीवरम साड़ी अंगूठी के बीचों-बीच आसानी से आर-पार हो सकती है।

6/6

कढ़ाई के धागों से करें मेल

कढ़ाई के धागों से करें मेल

अगर आपकी कांजीवरम साड़ी की कढ़ाई के प्रयोग में लाए जाने वाले धागों का रंग-रूप आपकी साड़ी की सतह यानी बॉर्डर या बैकग्राउंड से नहीं मिलते तो मान लीजिए आप अच्छे खासे दाम में घर पर एक नकली कांजीवरम साड़ी ले आईं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online