राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय रेलवे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार चुनाव से पहले 3 नवंबर को हरियाणा से एक ही दिन में चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिनका उद्देश्य फर्जी वोटरों को बिहार भेजना था।सिब्बल ने कहा, “इन ट्रेनों से बिहार में फर्जी वोट डालने के लिए नकली वोटर भेजे गए। यह सब चुनाव से पहले की साजिश का हिस्सा है।”
रेलवे की ओर से इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा गया कि यह त्योहारों का सीजन है और रेलवे 12,000 स्पेशल ट्रेनें (10,700 निर्धारित और 2,000 अनिर्धारित) चला रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि “जब भी अचानक भीड़ बढ़ती है, हम अनिर्धारित स्पेशल ट्रेनें चलाते हैं।”कपिल सिब्बल के इन आरोपों ने सियासी हलचल मचा दी है, जबकि रेलवे विभाग ने इन्हें बेबुनियाद बताया है।


