Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

साइज जीरो का ट्रेंड इंडिया में पॉप्युलर करने का क्रेडिट करीना कपूर के फिल्म ‘टशन’ के लुक को दिया जाता है। हालांकि, अब करीना साफ कर चुकी हैं कि वह फिर कभी भी उस फिगर में वापस नहीं जाना चाहेंगीं। हालांकि, वेट को लेकर हमेशा अलर्ट रहने वाली बेबो की जब एक रैंप वॉक के बिहाइन्ड द सीन की तस्वीरें सामने आई थीं, तो लोगों ने उनके दुबले शरीर को हाईलाइट करने में देर नहीं लगाई थी। इससे हुआ यह कि यह रैंप वॉक कपड़ों से ज्यादा करीना के वजन को लेकर चर्चा में आ गया था।
दरअसल, यह पूरा मामला मनीष मल्होत्रा के साल 2018 में हुए फैशन शो से जुड़ा है। इस शो के लिए डिजाइनर ने अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस और दोस्त करीना कपूर को शो स्टॉपर चुना था। उनके साथ कार्तिक आर्यन और अमृता अरोड़ा भी इसका हिस्सा बने थे।
करीना और कार्तिक
36 हजार की टी-शर्ट हुई पुरानी, तो करीना कपूर ने ये किया उसका हाल
करीना कपूर ने गॉरजस ऑर्गैंजा सिल्क और नेट का लहंगा पहना था। आइवरी कलर के ऐ-कट लहंगे पर ग्रे कलर की एम्ब्रॉइडरी की गई थी। इसके ब्लाउज को स्लीवलेस रखते हुए स्किन कलर के फैब्रिक और टूल का इस्तेमाल करते हुए इल्यूजन नेकलाइन क्रिएट की गई थी। दुपट्टे को लाइटवेट रखते हुए उसे प्लेन रखा गया था।
गर्भवती होने पर भी करीना कपूर ने पहने थे ऐसे कपड़े कि देखकर दंग रह गए थे लोग

इसकी तस्वीरें जब सामने आईं, तो ब्लाउज और लहंगे के बीच दिखते करीना के पेट पर सभी की नजरें गई थीं। बेबो को टोन्ड फिगर के लिए तारीफ मिलने की जगह, साइड ऐंगल से दिखतीं उनकी पसलियों को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था। किसी ने उन्हें ‘हड्डियों का ढांचा’ कहा था, तो किसी ने उन्हें ‘कुपोषण का शिकार’ बताया था। वहीं फैन्स ने बेबो को ‘कुछ खाने’ की सलाह दी थी।
मैचिंग पर्स खरीदने के लिए करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने खर्च कर दिए थे इतने लाख रुपये

लोग यह भी हाईलाइट करते दिखे थे कि करीना की ड्रेस तो काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इसमें वह खुद काफी ‘गंदी’ नजर आ रही हैं। इस तरह के कॉमेंट्स के कारण मनीष का यह रैंप वॉक कपड़ों से ज्यादा करीना के वेट इशू को लेकर चर्चा का विषय बन गया था।

Source link