बॉलीवुड की बेगम यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनसे 13 साल छोटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बी-टाउन की उन हसीनाओं में शामिल हैं, जिनके स्टाइल को कम्पेयर करने का फैंस कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 40 पार होकर भी बेबो जहां बोल्ड रिस्की सिल्हूट्स पहन रही हैं तो वहीं सारा को फैशन एलिगेंट दिखने वाले कपड़े पहनना पसंद हैं। हां, वो बात अलग है कि जब इन दोनों हसीनाओं को एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किया जाता है, तो वहां इनका हटकर अंदाज़ हमेशा ही एक-दूसरे पर भारी पड़ता है। ऐसा ही कुछ हमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में देखने को मिला था। (फोटोज-इंडिया टाइम्स)
Source link