तमिलनाडु पुलिस ने तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय की करूर रैली में हुई भगदड़ के पीछे साजिश के आरोपों को खारिज कर दिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि भगदड़ की वजह TVK नेतृत्व द्वारा आधिकारिक दिशा-निर्देशों की अनदेखी करना था। पुलिस के अनुसार, विजय की पार्टी ने कम जगह होने के बावजूद भारी भीड़ इकट्ठा कर ली, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ और 40 लोगों की जान चली गई।
पुलिस ने यह भी बताया कि भीड़ पर पथराव जैसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे साजिश के आरोप बेबुनियाद साबित होते हैं।