Wednesday, July 2, 2025
HomeSocial ViralKasautii Zindagii Kay 2 Alert Prerna Choses Komolika As Life Partner For...

Kasautii Zindagii Kay 2 Alert Prerna Choses Komolika As Life Partner For Anurag | Kasautii Zindagii Kay 2 : प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए, आखिर क्या है माजरा?

Kasautii Zindagii Kay 2 : प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए, आखिर क्या है माजरा?



एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है. ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जहां नवीन की सच्चाई का खुलासा होने के बाद प्रेरणा की शादी उससे होते होते रह गई जिससे अनुराग को खुशी मिली. वहीं अब बहुत जल्द अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में आग लगाने के लिए कोमोलिका की एंट्री होने वाली है. हमने पहले ही हिना की एंट्री की खबर आपको बता दी थी. सोशल मीडिया पर शो में हिना की वापसी का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो में, प्रेरणा बोलती हुई दिख रही है कि उसके रहते हुए उसके परिवार को कुछ भी नहीं हो सकता है और कोई भी उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. ये बात सुनते ही कोमोलिका की एंट्री होती है और वो प्रेरणा को चैलेंज देती है और कहती है कि ‘मैं नहीं जानती कि इसके पहले तुम्हें किसने चैलेंज किया था, लेकिन अब मैंने तुम्हें चैलेंज देती हूं, आज से तुम सब का बुरा वक्त शुरू’.

प्रेरणा खुद कोमोलिका को चुनेगी अनुराग के लिए

वहीं बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहिनी अपनी बहू के रूप में कोमोलिका को पसंद कर लेगी. वहीं, दूसरी तरफ कोमोलिका नोट करेगी कि अनुराग उसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा है, यह देख कर कोमोलिका को बुरा लगेगा और वो अनुराग को सबक सिखाने की कोशिश करेगी. वहीं, जब प्रेरणा कोमोलिका को देखेगी तो उसको लगेगा कि वो अनुराग की पसंद के मुताबिक एकदम परफेक्ट है. ऐसे में वो अनुराग और कोमोलिका को पास लाने की कोशिश करने लगेगी.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100