lifestyle katrina kaif always copy hollywood style see photos
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
जब कटरीना ने बार-बार कॉपी किया दूसरों का स्टाइल

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) यूं तो अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने कमाल के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं, लेकिन कभी-कभार कटरीना का स्टाइल ऐसा होता है जिसे ट्रोलर्स सस्ती कॉपी का नाम दे देते हैं। जी हां, हमेशा हिट एंड फिट रहने वाली कैटरीना कैफ ने अपने ब्लॉकबस्टर करियर में एक से बढ़कर एक ड्रेसेस को पहनकर सभी को इम्प्रेस किया है। लेकिन कभी-कभार कटरीना के स्टाइल को देखकर हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिरकार वह हर बार दूसरों के कपड़े क्यों पहनती हैं? ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं उनकी वो तस्वीरें, जब-जब उन्होंने स्टाइल कॉपी किया।
2/6
पिंक जारा टॉप

अपनी ब्यूटी लाइनअप के लिए कैटरीना ज़ारा ब्रांड के पिंक पोल्का डॉट्स टॉप में नजर आई थीं। अपने कम्फर्ट का ध्यान का रखते हुए उन्होंने इसे डेनिम जींस के साथ पेअर किया था। बेहद सिंपल से लुक में कटरीना काफी सुंदर लग रही थीं, लेकिन जब हमने उनके इस लुक के बारे में और जानना चाहा तो हमें पता चला यह लुक हॉलीवुड टीवी स्टार Lucy Hale की कॉपी है।
3/6
ब्लैक Rasario corset

एक इवेंट में कटरीना कैफ डिज़ाइनर रसरियो द्वारा डिज़ाइन की हुई ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दी थीं। लेकिन इस इवेंट के लिए उन्होंने जो ड्रेस पहना था, वह करीब 10 दिन पहले एमी जैक्सन ने वोग इवेंट में पहना था।
4/6
ड्रीम फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन

गौरी एंड नैनिका के डिज़ाइन किए हुए ड्रीम फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन को सबसे पहले दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट में पहना था। जिसके कुछ दिनों बाद अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में इसी गाउन को पहने कटरीना कैफ नजर आई थीं।
5/6
रेड boho Top

कटरीना कैफ और तापसी पन्नू दो अलग-अलग मौके पर एक जैसे bohemian स्लीव्स वाले रेड प्रिंट टॉप में नजर आईं। बांधनी प्रिंट के साथ कंधे पर पीले फ्रिंज पाइप लाइन और ब्रीज़ी फ्रंट नेकलाइन इस टॉप में जान डाल रहे हैं।
6/6
रेड रफ़ल डिटेल टॉप

कटरीना ने अपनी फिल्म के एक इवेंट में रेड कलर के वन शोल्डर रफ़ल डिटेल टॉप को पहना था, जिसके साथ उन्होंने पोल्का डॉट वाइड लेग्ड पैंट्स सिंपल मेकअप और पोनीटेल से अपने लुक को कम्पलीट किया था। कुछ दिनों पहले इसी रफल टॉप में सुपर मॉडल बेला हदीद दिखाई दी थीं।
Source link