lifestyle katrina kaif looks stunning in orange dress during sooryavanshi trailer launch event
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
कटरीना कैफ का ऐसा लुक कि उन्हीं पर जा थमीं सभी की नजरें
ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ फैशन के मामले में हमेशा ही दूसरी ऐक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। इस बार भी एक इवेंट में उनका जो लुक नजर आया वह दिल चुरा लेने वाला था।
2/7
ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस में कटरीना
कटरीना कैफ ने इवेंट के लिए ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस चुनी थी। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं।
3/7
फिट बॉडी की फ्लॉन्ट
इस फिगर हगिंग ड्रेस में कटरीना कॉन्फिडेंटली अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखीं।
4/7
स्क्वेर नेकलाइन डिजाइन
कटरीना की इस ड्रेस में स्क्वेर नेकलाइन डिजाइन थी। हालांकि, बस्ट एरिया को हाईलाइट करने के लिए उसे लाइट प्लंजिंग लुक भी दिया गया था।
5/7
ड्रेस को नेट ने दिया डेलिकेट लुक
इस ड्रेस पर ऊपर से नेट वर्क भी किया गया था जो उसे डेलिकेट लुक दे रहा था। वहीं इसके साथ कटरीना का न्यूड टोन मेकअप और ब्लश लुक उन्हें और रिफ्रेशिंग फील दे रहा था।
6/7
ट्रांसपैरंट हील्स
इस काफ लेंथ ड्रेस के साथ कटरीना ने ट्रांसपैरंट स्ट्रैप हील्स चुनते हुए अपने फिगर को लिटिल बूस्ट दिया था।
7/7
जूलरी के लिए चुने सिर्फ हूप्स
ऐक्ट्रेस ने इस बार हेवी जूलीर अवॉइड करते हुए ड्रेस के साथ सिंगल मीडियम शेप हूप्स चुने थे। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@katrinakaif)
Source link