भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उनकी जमकर तारीफ की है।पीएम स्टार्मर ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य ‘विकसित भारत’ के तहत देश को 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाना है।
उन्होंने आगे कहा, “जब से मैं यहां आया हूं, मैंने जो कुछ भी देखा है, वह मेरे लिए इस बात का पूर्ण प्रमाण है कि आप इसमें सफलता की राह पर हैं।” स्टार्मर ने यह भी इच्छा जताई कि ब्रिटेन इस यात्रा में भारत का भागीदार बनना चाहता है।