lifestyle punjabi model khushi gadhvi is an internet sensation
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8
काजल राघवानी से लेकर मोनालिसा, सब इस पंजाबी कुड़ी के आगे हैं फेल

फैशन वर्ल्ड में मॉडल्स को हमेशा स्लिम ऐंड फिट रहना पड़ता है। यही वजह है कि ऐसी बहुत ही कम मॉडल्स देखने को मिलती हैं जो कर्वी फिगर वाली हों। हालांकि, एक पंजाबी मॉडल जरूर इन सबसे अलग दिखाई पड़ती है। फैन्स के बीच में डिंपल गर्ल के नाम से पहचान रखने वाली मॉडल खुशी गढ़वी बला की खूबसूरत होने के साथ ही कर्वी फिगर की भी मालकिन हैं। यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है।
2/8
सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं खुशी

खुशी गढ़वी सोशल मीडिया पर चर्चित नाम है। वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिक-टॉक, यूट्यूब जैसे कई प्लैटफॉर्मस पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
3/8
कर्वी फिगर है खास पहचान

खुशी के डिंपल्स ही नहीं बल्कि उनका कर्वी फिगर भी उनकी पर्सनैलिटी और पहचान का बड़ा पार्ट है। सबसे खास बात तो यह है कि इस कर्वी फिगर को वह हाइड नहीं बल्कि बेहद कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट करती हैं।
4/8
इसलिए भी फैन्स इन्हें करते हैं पसंद

खुशी को फैन्स इस वजह से भी पसंद करते हैं कि कर्वी फिगर के बावजूद वह फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की चीप फोटो शेयर नहीं करती हैं। बल्कि उनकी हर तस्वीर में सुंदरता ही बस झलकती है।
5/8
कॉस्टमेटिक ब्रैंड्स और हेल्थ केयर प्रॉडक्ट के लिए मॉडलिंग

यह पंजाबी कुड़ी कॉस्टमेटिक ब्रैंड्स के साथ ही कई हेल्थ ऐंड ब्यूटी केयर प्रॉडक्ट्स के लिए भी मॉडलिंग करती है। इसकी तस्वीरें भी वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
6/8
मुंबई में है घर और करियर

खुशी गढ़वी मुंबई में रहती हैं। अपनी पॉप्युलैरिटी के कारण उन्हें सबसे पहले पंजाबी म्यूजिक विडियो में भी काम करने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्होंने साउथ की कुछ मूवीज में भी काम किया। वह अभी भी पंजाबी सॉन्ग्स में स्पॉट की जाती हैं।
7/8
स्कूलिंग और कॉलेज

खुशी ने अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई दिल्ली में की है। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में कोर्स के लिए मुंबई के एक कॉलेज में अप्लाई किया और यहां से डिग्री हासिल की।
8/8
ट्रैवलिंग और डांस करना है पसंद

खुशी गढ़वी को ट्रैवल करना और डांस करना बहुत पसंद है। उनके फेवरिट बीटाउन स्टार्स की बात करें तो ऐक्टर में उन्हें शाहरुख खान और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पसंद हैं। (सभी फोटोज: khushigadhvi )
Source link


