जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर, फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। बीच-बीच में स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेने वाली ये पंजाबी कुड़ियां बाकी दिनों में अपनी डायट का भी ख्याल रखती हैं। इसके चलते इन फैशनेबल बहनों की अपीयरेंस में भी काफी अंतर देखने को मिला है।
पिछले कुछ समय से जहां जाह्नवी फिट ऐंड कर्वी बॉडी की मालकिन बन चुकी हैं, तो वहीं उनकी छोटी बहन टोन्ड ऐंड स्लिम बॉडी में देखी जा रही हैं, जिसे वो शॉर्ट ऐंड फिगर हगिंग क्लोद्स में जमकर फ्लॉन्ट भी करती हैं। हालांकि, इस बार स्टारकिड को जिस लुक में देखा गया, उसमें वह ज्यादा दुबली दिखाई दे रही थीं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
Source link