उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सरकार ने एक नया और सख्त फरमान जारी किया है, जिसने देश के नागरिकों की निजी आज़ादी पर एक और बड़ा प्रहार किया है। सरकार ने ब्रेस्ट इम्प्लांट और अन्य प्रकार की कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी पर सख्त पाबंदी लगा दी है।
‘गैर-समाजवादी कार्य’ बताया गया
किम जोंग सरकार ने इन प्रक्रियाओं को ‘गैर-समाजवादी कार्य’ की श्रेणी में रखा है। सरकार का मानना है कि इस तरह के आधुनिक रुझान देश की समाजवादी विचारधारा और मूल्यों के खिलाफ हैं। इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए, सरकार ने अपनी सीक्रेट एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे पूरे देश में ब्रेस्ट इम्प्लांट और प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें।
ज्ञात हो कि उत्तर कोरिया की तानाशाही सरकार पहले से ही अपने नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन में अत्यधिक हस्तक्षेप के लिए जानी जाती है। देश में पश्चिमी कपड़े पहनने, विशिष्ट हेयरस्टाइल रखने या अन्य विदेशी फैशन को अपनाने पर पहले से ही कड़े नियम लागू हैं। इस नए फरमान को भी किम जोंग सरकार द्वारा पश्चिमी प्रभाव को रोकने और देश में कड़े अनुशासन को बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।