
भाजपा की युवा इकाई की कार्यकर्ता पामेला गोस्वामी ने ड्रग्स मामले में जिस पार्टी नेता राकेश सिंह का नाम लिया था, उन्हें मंगलवार को बर्धवान जिले में गिरफ्तार कर लिया गया. कथित तौर पर वह सड़क के जरिए राज्य से भागने की कोशिश में थे. कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह के दोनों बेटों को हिरासत में लिया, जो मंगलवार को ही उनके आवास में घुसने से पुलिस को रोका था.
Source link