https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedkundru benefits in hindi: कमजोर दिल वालों के लिए रामबाण है कुंदरू...

kundru benefits in hindi: कमजोर दिल वालों के लिए रामबाण है कुंदरू की सब्‍जी, तमाम पैसे खर्च करने के बाद भी नहीं मिलेंगे ये फायदे – health benefits of kundru kovakkai ivy gourd in hindi

कुंदरू की सब्‍जी का सेवन शायद ही आप रोजाना तौर पर न करते हों, लेकिन इसे खाने से जो स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलते हैं, वो अन्‍य सब्‍जियों के मुकाबले कहीं ज्‍यादा हैं। स्‍वाद के साथ-साथ इसमें विटामिन और मिनरल का एक अच्छा स्रोत भी है। 100 ग्राम कुंदरू की सब्‍जी में की लगभग 1.4 मिलीग्राम आयरन, 0/08 मिलीग्राम विटामिन बी-2 (राइबोफ्लेविन), 0.07 मिलीग्राम विटामिन-बी 1 (थियामिन), 1.6 ग्राम-फाइबर और 40 मिलीग्राम कैल्शियम होता है।

यदि आप अपने शरीर को ब्‍लड शुगर, मोटापा, पेट से जुड़ी समस्‍या, हृदय की बीमारी से बचाना चाहते हैं, तो कुंदरू को अपनी डाइट में शामिल करें। आइए जानते हैं इसे खाने से हमारे शरीर को होने वाले लाभ।

ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है

प्राचीन काल से कुंदरू का उपयोग भारत और श्रीलंका में मधुमेह के लिए एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में किया जाता रहा है। इसके लंबे पतले स्टेम और नई पत्‍तियों को पकाया जाता है और दवा के रूप में सेवन किया जाता है। केलानिया विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शोध के मुताबिक कच्ची कुंदरू की पत्‍तियों में रक्त शर्करा के स्तर को कम करने के गुण होते हैं।
(फोटो साभार: istock by getty images)

मोटापा रोकने में मदद करें

Bunkrongcheap et al द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि कुंदरू की जड़ में मोटापा-रोधी गुण होता है। यह पौधा शरीर के मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाता है, जिससे मोटापे की बीमारी दूर होती है और ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

थायराइड के चलते इस शख्‍स का वजन पहुंच गया था 88.5 Kg, फिर 5 महीने ऐसे किया फुल बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

थकान

आयरन की कमी से अक्सर शरीर में कमजोरी, गंभीर थकान और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। कुंदरू में 1.4 मिलीग्राम आयरन होता है, जो दैनिक अनुशंसित मूल्य का 17.50% है। इसलिए कुंदरू को अपनी डाइट में नियमित शामिल करने से आपकी फिटनेस का लेवल बढ़ सकता है।

मेटाबॉलिज्‍म को बनाए हेल्‍दी

थियामाइन कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में बदलने में मदद करता है, जो जिससे शरीर में ऊर्जा पैदा होती है। यह प्रोटीन और वसा को भी तोड़ने में मदद करता है। कुंदरू खाने के बाद रक्त और प्लाज्मा में थियामाइन मिल जाता है जो, ऊर्जा में परिवर्तित होता है। कुंदरू का उपयोग निरंतर ऊर्जा बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

​मिलता है ढेर सारा फाइबर​

फाइबर युक्त आहार के मुख्य लाभ पाचन तंत्र के स्वास्थ्य में सुधार करना होता है। डाइटरी फाइबर आपके मल के वजन और आकार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और साथ ही इसे नरम भी बनाता है। कुंदरू का सेवन करने से बवासीर, गैस्ट्रो इसोफेगल रिफ्लक्स रोग और कब्ज आदि बीमारियों से बचा जा सकता है।

वजन घटाने के लिए इतने बजे से पहले खत्‍म कर लें डिनर, झट से होता है Weight loss

हार्ट के लिए

कुंदरू में फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरे होते हैं। यह ह्रदय की सुरक्षा करके उसकी गतिविधि को बढ़ाते हैं। साथ ही यह हार्ट की प्रॉब्‍लम को बढ़ानेवाले फ्री-रेडिकल्स को भी कम करते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam