बुधवार को लद्दाख में एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़कों पर उतरे छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान, कई सीआरपीएफ (CRPF) गाड़ियों और बीजेपी (BJP) कार्यालय में आग लगा दी गई। स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
इस हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम वांगचुक ने इसे ‘लद्दाख के लिए दुख का दिन’ बताया। उन्होंने कहा कि वे पिछले पाँच सालों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रख रहे थे। उन्होंने अनशन किया और यहां तक कि लेह से दिल्ली तक पैदल भी गए, लेकिन आज वे अपने शांति के प्रयासों को असफल होते देख रहे हैं। वांगचुक ने कहा कि इस तरह की हिंसा से उनके आंदोलन को नुकसान हुआ है।