आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी और पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूर ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक वीडियो जारी कर गंभीर धमकी दी है।
धमकी भरे वीडियो के मुख्य बिंदु:
PM मोदी को सबक सिखाने की अपील: आतंकी सैफुल्लाह कसूर ने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ’10 मई 2025 की तरह सबक सिखाएं’।भारत पर बाढ़ का आरोप: उसने पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार ठहराया है।
परिणाम भुगतने की चेतावनी: कसूर ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी दी है कि वे ‘अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें’।जम्मू-कश्मीर पर कब्जे की धमकी: आतंकी ने वीडियो में यह भी धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर में स्थित बांधों, नदियों और कई इलाकों पर कब्जा कर लिया जाएगा।
खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इस वीडियो और आतंकी की इन धमकियों की गहनता से जाँच कर रही हैं। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब सीमा पार से आतंकी गतिविधियां और धमकियां लगातार जारी हैं।


