नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को वजन घटाने के लिए सरफराज खान से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। पीटरसन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सरफराज खान की फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीर साझा करते हुए यह बात कही।पीटरसन ने सरफराज की तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “शानदार एफर्ट, यंग मैन! बहुत-बहुत बधाई। मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे अच्छा लगा कि आपने अपनी प्राथमिकताएं फिर तय कीं।”
इसके बाद उन्होंने सीधे पृथ्वी शॉ को टैग करते हुए कहा, “प्लीज कोई यह पृथ्वी शॉ को भी दिखा दे। यह मुमकिन है! मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग!”सरफराज खान हाल ही में अपने वजन घटाने और फिटनेस पर किए गए काम के लिए सुर्खियों में रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ को अक्सर उनकी फिटनेस को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है। पीटरसन की यह सलाह शॉ को अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक सीधा संकेत मानी जा रही है, ताकि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।


