बालाघाट कुए मे मिला तेंदुआ का शव , शिकार की संभावना सप्ताह के भीतर परिक्षेत्र मे तेंदूए के कुए मे शव मिलने की दूसरी घटना एंकर बालाघाट जिले के वन परिक्षेत्र कटंगी के महकेपार सर्किल के ग्राम बड़पानी में एक किसान के खेत में बनी कुएं में गुरूवार की देर शाम वन्य प्राणी तेंदूए को मृत अवस्था में देखा गया . तेंदुए का शव करीब 03 से 04 दिन पुराना है. वहीं तेंदुए को मृत अवस्था में कुएं में फेंके जाने की संभावना जतायी जा रही है।
बता दे कि वन परिक्षेत्र कटंगी में एक सप्ताह के भीतर वन्य प्राणी तेंदुए की मौत की यह दूसरी घटना है. 29 मार्च को ग्राम नंदोरा में रमेश लक्षणे के खेत में बनी खुली कुएं में गिरने से वन्य प्राणी तेंदुए की मौत हो गई थी.
अब बड़पानी में नीलकंट मालेवार के खेत में बनी कुएं में 3 मार्च की देर शाम मे तेंदूए का शव मिला है. बकरी चराने गए ग्रामीण गणराज झोड़े ने तेंदूए के शव को पानी में तैरते हुए देखा और वन विभाग सूचना दी. जिसके बाद अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और शव बरामद कर लिया है. आज शुक्रवार को वन्य प्राणी तेंदुए का राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार पीएम किया जाएगा और प्रोटोकॉल के मुताबिक अंतिम संस्कार होगा।


