श्योपुर, [13 जुलाई, 2025] – श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके में लोग दहशत में हैं क्योंकि कूनो नेशनल पार्क से तीन चीते, जिनमें ज्वाला भी शामिल है, गांव के पास पहुंच गए हैं.
बारिश के दौरान इन चीतों को सड़क किनारे टहलते देखा गया. फिलहाल इनकी लोकेशन बागवानी और सिमरई के बीच तिराहे के पास है. बस में सवार यात्रियों ने चीतों का वीडियो बनाया, जिसे देखकर यात्री खुश हुए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल है.