Tuesday, July 1, 2025
HomeUncategorizedlifestyle birthday special when shraddha kapoor proved that one can look beautiful...

lifestyle birthday special when shraddha kapoor proved that one can look beautiful in traditional indian clothes

1/8

श्रद्धा कपूर की वो तस्वीरें जिनमें ट्रडिशनल लुक में दिखी उनकी खूबसूरती

श्रद्धा कपूर की वो तस्वीरें जिनमें ट्रडिशनल लुक में दिखी उनकी खूबसूरती

श्रद्धा कपूर 3 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम लेकर आए हैं इस प्रिटी ऐक्ट्रेस के उन लुक्स की तस्वीरें जिनमें उन्होंने साबित किया कि खूबसूरत दिखने के लिए किसी का हॉट और सेक्सी कपड़े पहनना जरूरी नहीं है।

2/8

पर्पल साड़ी में दिखा श्रद्धा का नूर

पर्पल साड़ी में दिखा श्रद्धा का नूर

इस पर्पल सिल्क साड़ी में श्रद्धा कितनी खूबसूरत दिख रही हैं शायद हमें इसे शब्दों में बयां करने की जरूरत ही नहीं है। ऐक्ट्रेस के साड़ी के सिलेक्शन से लेकर गोल्ड जूलरी और बालों में लगा गजरा उनके नूर को और बढ़ाता दिख रहा था।

3/8

ट्रडिशनल भी स्टाइलिश भी

ट्रडिशनल भी स्टाइलिश भी

इस तस्वीर में श्रद्धा शरारा और शॉर्ट कुर्ता पहनी दिखाई दे रही हैं। इसमें चुन्नी की जगह फ्रंट जैकेट दी गई थी जिसे बटन अप किया गया था। इस ग्रे आउटफिट के साथ ऐक्ट्रेस ने जूलरी में सिर्फ डायमंड ईयररिंग्स चुने थे।

4/8

पिंक लहंगे में दिखीं परी जैसी

पिंक लहंगे में दिखीं परी जैसी

श्रद्धा कपूर पर हर रंग सूट करता है। इस पिंक ऐंड वाइट शेड के लहंगे में भी वह सुंदर दिखाई दे रही हैं। ऊपर से इस तस्वीर को दिया गया इफेक्ट उन्हें किसी परी की तरह लुक दे रहा है।

5/8

ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी

ब्लैक ड्रेस ही नहीं बल्कि इस कलर की साड़ी में भी स्टनिंग दिखा जा सकता है और यह बात श्रद्धा की यह तस्वीर साफ तौर पर साबित करती दिखाई देती है।

6/8

पिंक स्वीट लुक

पिंक स्वीट लुक

पिंक सिल्क कुर्ता और उस पर कॉन्ट्रास्टिंग पर्पल दुपट्टा यूं तो सिंपल लग रहा है, लेकिन इसमें भी श्रद्धा की सुंदरता उभरकर आ रही है। खास बात तो यह है कि ऐक्ट्रेस ने इस लुक के लिए कोई हेवी जूलरी भी कैरी नहीं की थी, बल्कि इसकी जगह बस छोटे झुमके पहने थे।

7/8

सिंपल इज गुड

सिंपल इज गुड

श्रद्धा कपूर सिंपल ड्रेस को भी स्टाइलिश बना देती है। इस फोटो में वह लॉन्ग फ्लेयर्ड डिजाइन की स्कर्ट पहनी दिख रही हैं जो अपने आप में स्टाइलिश है। वहीं ऊपर से पहना गया वाइट प्रिंट का ब्लाउज और मेटलिक जूलरी इस लुक को परफेक्ट बना रहे थे।

8/8

पर्पल लहंगा और स्मोकी आईज

पर्पल लहंगा और स्मोकी आईज

इस फोटो में श्रद्धा खूबसूरत दिख रही हैं ना? उन्होंने अपनी सुंदरता को और हाईलाइट करने के लिए पर्पल लहंगे के साथ पर्ल ऐंड वाइट स्टोन जूलरी पहनी थी। वहीं आईज को दिया गया स्मोकी लुक उनकी प्रिटी आईज को और खूबसूरत दिखाने में कामयाब रहा।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100